शेयर बाजार मे स्टॉक के प्रदर्शन पर भारतीय निवेशकों के साथ-साथ विदेशी
निवेशकों की निगाह भी टिकी रहता है। जब कोई स्टॉक बेहतर प्रदर्शन कर रहा
होता है तो उसे खरीदने में विदेशी निवेशक भी देरी नहीं करते हैं। सालासार
टेक्नो इंजीनियरिंग उन्हीं स्टॉक में से एक है जिसने निवशकों को इस साल
शामदार रिटर्न दिया है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बड़ा
दांव खेला है।
FII के जरिए किया गया 82 करोड़ का इंवेस्टमेंट
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टमेंट के जरिए 81.9 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। इसके बदले 3 करोड़ शेयर अलॉट किए गए हैं। विदेशी निवेशकों में दांव लगाने वाले में नोमुरा सिंगापुर और फोर्ब्स ईएमएफ भी शामिल है। 3 करोड़ शेयरो में 1.26 करोड़ शेयर नोमुरा ने और फोर्ब्स ईएमएफ ने 1.35 करोड़ शेयर खरीदे हैं। बता दें, यह पूरी डील 27.30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई है।
कैसा है इस स्टॉक का प्रदर्शन?
सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 28.90 रुपये से बढ़कर 33.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 44.26 प्रतिशत की तेज देखने को मिली। साल 2022 में अबतक सालासार टेक्नो ने पोजीशनल निवेशकों को 42 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 35.35 रुपये है।