शेयर बाजार में इस साल उठा-पटक के बावजूद जिन कुछ कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया उसमें Shukra Pharmaceuticals लिमिटेड एक है। इस स्मॉल कैप कंपनी ने मई 2022 में डिविडेंड का ऐलान किया था। लम्बे समय से इस डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी अपडेट है। कंपनी ने रिकॉर्ड तारीख फिक्स कर दिया है। आइए जानते हैं कंपनी की रिकार्ड डेट कब है साथ इस स्टॉक परफॉर्मेंस पर भी नजर दौड़ाते हैं।
कंपनी की तरफ से 28 मई 2022 को हुई एजीएम में तय किया गया था कि कंपनी योग्य निवेशकों को 10 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयरों पर 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी योग्य निवेशकों को 5 प्रतिशत का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दिया है। Shukra Pharmaceuticals के डिविडेंड के लिए 22 सितंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक 128.13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर का भाव 84.95 रुपये से बढ़कर 193.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों 210.83 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। निवशकों के लिए पिछला एक महीना भी शानदारा रहा है। Shukra Pharmaceuticals के शेयरों में बीते एक महीने के दौरान 10.05 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। 1 साल पहले इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 147.19 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 219.80 रुपये और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 47 रुपये है। बता दें, कंपनी की मार्केट कैप 30.34 करोड़ रुपये की है।