न्यूजीलैंड के कैरमाडेक द्वीप पर 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप, सुनामी का खतरा फिलहाल टला
Updated on
16-03-2023 08:29 PM
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर गुरुवार को 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (UCGS) की तरफ से बताया गया है कि भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। यूसीजीएस की तरफ से बताया गया है कि भूकंप का अनुमान 10 किलोमीटर दूर तक गहराई में लगाया गया है। 300 किलोमीटर के दायरे के आसपास स्थित द्वीपों के लिए सुनामी वॉर्निंग जारी की गई है। मगर देश की इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि देश पर फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं है।द्वीप समूह में हैं कई ज्वालामुखीकेरमाडेक द्वीप समूह न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन के उत्तरपूर्व में है और यह द्वीप समूह करीब 13 मील यानी करीब 20 किलोमीटर के दायरे में फैला है। द मिरर की एक रिपोर्ट की मानें तो यहां पर कुछ ज्वालामुखी भी हैं और अक्सर ही भूकंप के झटकों से इस वजह से खतरा पैदा हो जाता है। न्यूजीलैंड की मीडिया की तरफ से बताया गया है कि सुरक्षा के सभी उपाय अपनाए जा रहे हैं और अथॉरिटीज पूरी तरह से अलर्ट हैं ताकि किसी भी नुकसान को बचाया जा सके।ऑस्ट्रेलिया में भी महसूस हुए झटके
भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके ऑस्ट्रेलिया में भी महसूस किए गए थे। इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी की तरफ से बताया गया है कि फिजी, न्यूजीलैंड और टोंगा में 0.3 मीटर ऊंची समुद्री लहरें देखी गई हैं। मगर अथॉरिटीज ने कहा है कि न तो ऑस्ट्रेलिया और न ही न्यूजीलैंड पर सुनामी का कोई खतरा है। न्यूजीलैंड की सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा है कि एक तगड़ा भूकंप अब गुजर चुका है।