एशिया के सबसे बड़े अमीर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Adani) एक
बार दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे पायदान की ओर अपने कदम मजबूती
से बढ़ा दिए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजी सूची में अडानी अब
दूसरे नंबर पर काबिज बर्नार्ड अर्नाल्ट से केवल 7 अरब डॉलर की दूरी पर हैं।
पहले नंबर पर एलन मस्क हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के आंकड़ों
के मुताबिक, दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शामिल भारतीय उद्योगपति गौतम
अडानी की नेटवर्थ में एक दिन में 2.8 अरब डॉलर बढ़ी है। वहीं, एलन मस्क की
संपत्ति एक दिन में 6.6 अरब डॉलर कम हो गई है। इसके अलावा दुनिया के दूसरे
सबसे अमीर लुई विटन के बॉस बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में 520 मिलियन
डॉलर की गिरावट देखी गई।
जेफ बेजोस अडानी से बहुत पीछे
कभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस
ब्लूमबर्ग टॉप-10 बिलेनियर लिस्ट में चौथे नंबर पर है। अब उनके पास कुल
संपत्ति 114 अरब डॉलर रह गई है। अडानी का नेटवर्थ जेफ बेजोस के नेट वर्थ से
22 अरब डॉलर अधिक है। इस समय अडानी के पास कुल 136 अरब डॉलर की संपत्ति
है।
कहां से आ रहा है अडानी के पास इतना पैसा
अडानी की दौलत का बड़ा हिस्सा अडानी समूह के पास सार्वजनिक
हिस्सेदारी से प्राप्त होता है, जिससे उन्होंने इसकी स्थापना की थी। मार्च
2022 स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पावर और
अडानी ट्रांसमिशन में उनके पास 75% हिस्सेदारी है। वह अडानी टोटल गैस का
लगभग 37%, अडानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र का 65% और अडानी ग्रीन
एनर्जी का 61% मालिक हैं। ये सभी कंपनियां सार्वजनिक रूप से कारोबार करती
हैं और अहमदाबाद में स्थित हैं।
मुकेश अंबानी अब 8वें पायदान पर
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन
मुकेश अंबानी (90 अरब डॉलर) अब 8वें पायदान पर हैं। बिल गेट्स (108 अरब
डॉलर) पांचवें, वॉरेन बफेट (102 अरब डॉलर) छठे, लैरी एलिशन (91.2) लैरी पेज
(83 अरब डॉलर) नौवें और स्टीव बॉल्मर (81.8 अरब डॉलर) 10वें स्थान पर हैं।