इस साल गौतम अडानी की संपत्ति में काफी तेजी के साथ इजाफा देखने को मिला
है। वो एशिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं। साथ समय बीतने के साथ ही दुनिया के
सबसे रईस व्यक्ति बनने का उनका दावा काफी मजबूत हो रहा है। लेकिन सवाल यह
कि अडानी, रिलायंस और टाटा के शेयरों में से किस एक समूह ने इस निवेशकों को
मालामाल कर दिया है। आइए डालते हैं एक नजर -
टाटा समूह के 10 स्टॉक्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने इस साल 10 प्रतिशत से
अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, टीसीएस उन कंपनियों में से एक है जिसने
निवेशकों को 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, रिलायंस
इंडस्ट्रीज के शेयर अबतक फ्लैट रहे हैं। अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों ने
मिलाकर साल 2022 में 92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी तरह अगर हम टाटा
समूह की सभी लिस्टेड कंपनियों की बात करें तो उन 27 कंपनियों का मिलाकर
12.27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
टाटा समूह के 10 स्टॉक्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने इस साल 10 प्रतिशत से
अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, टीसीएस उन कंपनियों में से एक है जिसने
निवेशकों को 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, रिलायंस
इंडस्ट्रीज के शेयर अबतक फ्लैट रहे हैं। अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों ने
मिलाकर साल 2022 में 92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी तरह अगर हम टाटा
समूह की सभी लिस्टेड कंपनियों की बात करें तो उन 27 कंपनियों का मिलाकर
12.27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
किस स्टॉक ने दिया सबसे शानदार रिटर्न?
अडानी पॉवर ने 274 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अडानी विल्मर ने
228 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, अडानी विल्मर के शेयरों में इस साल
101.98 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। टाटा समूह की बात करें तो
टीआरआएफ के शेयरों में 95 प्रतिशत, ओरिएंटर होटल्स के शेयरों में 89
प्रतिशत, इंडियन होटल्स के शेयरों में 84 प्रतिशत, टाटा इंवेस्टमेंट
कॉरपोरेशन के शेयरों में 70.08 प्रतिशत और तेजस के शेयरों में 60.61
प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
रिलायंस की लिस्टेड कंपनियों की बात करें तो इस साल उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा अन्य कंपनियों ने निराश किया है। जस्ट डॉयल के शेयरों में 31 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, डेन नेटवर्क के शेयरों में 22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।