हनीमून पर बनाए बहाने
शीतल ने बताया कि उसने विराज के साथ 2014 में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी
में शादी की और अपने हनीमून के लिए कश्मीर भी गए। खबर के मुताबिक, 'विराज
ने शीतल से कई दिनों तक शारीरिक संबंध नहीं बनाए। वह इसे लेकर अलग-अलग
बहाने बनाता रहा। जब शीतल ने उस पर दबाव डाला, तो उसने दावा किया कि कुछ
साल पहले रूस में उसके साथ हुई एक दुर्घटना की वजह से वह यौन संबंध नहीं
बना सकता है।'
महिला के साथ बनाए अप्राकृतिक यौन संबंध
विराज ने जनवरी 2020 में कहा कि वह मोटापा घटाने के लिए बेरियाट्रिक सर्जरी
के लिए कोलकाता जा रहा है। हालांकि बाद में उसने बताया कि वह पुरुष अंगों
को प्रत्यारोपित करने के लिए सर्जरी करवाने कोलकाता गया था। महिला ने आरोप
लगाया है कि आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और धमकी दी कि
इसके बारे में किसी को बताया तो अंजाम बहुत बुरा होगा। गोत्री पुलिस
निरीक्षक एमके गुर्जर ने बताया कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और उसे
वडोदरा लाया गया है।