हर्षा इंजीनियरिंग (Harsha Engineers IPO) के आईपीओ पर दांव लगाने वाले
निवेशकों के लिए बड़ी अपडेट है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी
बुधवार को किया जा सकता है। कोई भी निवेशक बीएसई की वेबसाइट पर जाकर यह
अलॉटमेंट देख सकता है। आइए जानते हैं क्या है इसका प्रोसेस, साथ ग्रे
मार्केट में कंपनी के शेयरों का क्या हाल है?
ग्रें मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट हर्षा आईपीओ को लेकर काफी बुलिश
नजर आ रहे हैं। मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार हर्षा आईपीओ का ग्रे मार्केट
प्राइस आज 240 रुपये है। जोकि कल तुलना में 45 रुपये अधिक है। मंगलवार को
कंपनी का जीएमपी 195 रुपये था।