मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना इलाके में चोरों ने एटीएम में चोरी करने की कोशिश की. मामला क्षेत्र के SBI एटीएम का है. जहां चोरों ने एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने की कोशिश की. एटीएम से रुपये निकालने के चक्कर में चोरों ने मशीन को काफी नुकसान पहुंचाया. हालांकि काफी कोशिश के बाद भी चोर रुपये नहीं निकाल पाए. पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी खंगालकर तोड़फोड़ करने वाले चोरों की तलाश कर रही है.