आजम खान बने पाकिस्तान के इस सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री, महमूद खान की जगह ली
Updated on
22-01-2023 06:37 PM
पेशावर: पूर्व नौकरशाह मोहम्मद आज़म खान ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर शनिवार को शपथ ली। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर हाजी गुलाम अली ने आज़म खान को शपथ दिलाई। उनका चयन निवर्तमान मुख्यमंत्री महमूद खान और विपक्ष के नेता अकरम खान दुर्रानी के बीच बातचीत के बाद किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह पेशावर के गवर्नर हाउस में हुआ और इसमें नागरिक और सैन्य अधिकारियों ने शिरकत की। इससे पहले अली ने अंतरिम व्यवस्था के तहत आज़म खान को प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में औपचारिक रूप से नियुक्त किया था।