कुरान जलाने की घटनाओं के बाद स्वीडन को बड़ा झटका, नाटो में शामिल होने की प्रक्रिया रुकी
Updated on
30-01-2023 05:52 PM
स्टॉकहोम: स्वीडन के विदेश मंत्री टोबियास बिलस्ट्रॉम ने कहा है कि देश की नाटो में शामिल होने की प्रक्रिया रुक गई है। बिलस्ट्रॉम ने एक्सप्रेसन अखबार से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों की घटनाओं ने प्रक्रिया को अस्थाई रूप से रोक दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक बिलस्ट्रॉम ने शनिवार को स्वीडिश टेलीविजन को बताया कि विदेश मंत्रालय ने स्वीडन के खिलाफ हाल के हफ्तों के गुस्से में बहुत काम किया है, और इतनी बड़ी घटना के बाद इसे (स्वीडन विरोधी भावना) कम होने में कुछ समय लग सकता है।स्वीडन को इस महीने की शुरुआत में तुर्की के राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और स्टॉकहोम में कुरान की एक प्रति जलाने की घटनाओं के बाद नाटो सदस्यता के लिए स्वीडन के प्रयासों को एक बड़ा झटका लगा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने सोमवार को स्वीडन को चेतावनी दी कि इन घटनाओं के बाद नाटो में शामिल होने के लिए अंकारा के समर्थन की उसे उम्मीद नहीं करनी चाहिए। फरवरी में होने वाली बैठक स्थगित
फरवरी में प्रस्तावित तुर्की, स्वीडन और फिनलैंड के बीच एक बैठक भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। समाचार एजेंसी ने बताया कि अर्ध-आधिकारिक अनाडोलू एजेंसी द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में तुर्की में 92.5 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने स्वीडन की नाटो बोली के तुर्की अनुमोदन के लिए नहीं कहा।