बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) के शेयर जल्द शेयर बाजार में लिस्ट होने जा
रहे हैं। कंपनी के शेयर 16 नवंबर 2022 को बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।
बीकाजी फूड्स के पब्लिक इश्यू को मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
कंपनी का पब्लिक इश्यू 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में
बीकाजी फूड्स के शेयर 35-40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, ऐसे
में कंपनी के शेयरों की मार्केट में मजबूत प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हो
सकती है।
340 रुपये के करीब हो सकती है बीकाजी फूड्स की लिस्टिंग
बाजार के जानकारों का कहना है कि बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods) के
शेयर पिछले 3 दिन से ग्रे मार्केट में 35-40 रुपये के प्रीमियम रेंज में
ट्रेड कर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर बीकाजी फूड्स के
शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रुपये की रेंज में रहता है तो कंपनी के
शेयरों की लिस्टिंग 340 रुपये के करीब हो सकती है। यानी, इनवेस्टर्स को
डबल डिजिट प्रीमियम का फायदा मिल सकता है।
करीब 5 गुना सब्सक्राइब हुआ रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods) के पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड
285-300 रुपये है। बीकाजी फूड्स के 881 करोड़ रुपये के आईपीओ में ऑफर पर
20636790 शेयर थे, जिस पर 550400900 शेयरों की बिड्स मिली है। बीकाजी फूड्स
के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 80.63 गुना
सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 7.10
गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 4.77 गुना सब्सक्राइब
हुआ है।