उन्होंने आगे कहा की सिंगरौली बहुत जल्द विकास कर रहा है,आने वाले समय में सिंगरौली दिल्ली और मुंबई को पीछे करेगा। वही सीधी सिंगरौली सड़क को लेकर कार्य जारी है। बहुत जल्द ही सुविधा युक्त सड़क तैयार हो जाएगा।
उन्होंने कहा की सिंगरौली के लिए रेल लाइन हवाई जहाज कनेक्टिविटी दी जाएगी जिसे सिंगरौली आने जाने के लिए सर्व सुविधा युक्त बनेगी पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा सिंगरौली को सिंगापुर बनने की जरूरत नहीं है सिंगापुर विदेश में है सिंगरौली को सिंगरौली ही रहने दें।
सिंगरौली में प्राकृतिक संपदा ऊर्जा उत्पादन जैसे तमाम खबरें प्राकृतिक द्वारा दी गई है रुकेगा नहीं और भाजपा सरकार हमेशा विकास मुख्यधारा पर चलने वाली पार्टी है जितना भी विकास हुआ है भाजपा की देन है इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ति देव सिंह सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल देवसर विधायक सुभाष वर्मा प्रभारी मंत्री राजेश पांडे सहित वशिष्ठ पांडे उपस्थित रहे।