मुंबई: पटना में जन्मे और मुंबई में समाज सेवा और राजनीति करने वाले कद्दावर नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी (Baba Siddique) अब हमारे बीच नहीं रहे। 66 वर्ष की अवस्था में कल रात उनकी मुंबई के ब्रांद्रा इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी अपनी आलीशान जीवनशैली और सितारों से सजी हाई-क्लास पार्टियों के लिए जाने जाते थे। आइए जानते हैं कि बाबा सिद्दीकी की कुल संपत्ति कितनी है।बाबा सिद्दीकी का नेट वर्थ
चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार बाबा सिद्दीकी की 76 करोड़ रुपये की संपत्ति है। हालांकि, उनकी वास्तविक संपत्ति के बारे में सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। लेकिन साल 2018 में इनफोर्समेंट डायरेक्ट या ईडी ने सिद्दीकी से जुड़ी 462 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। ईडी ने मुंबई में सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स से लगभग 462 करोड़ रुपये के 33 फ्लैट जब्त किए थे। बांद्रा में झुग्गी पुनर्वास योजना में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों को लेकर यह कार्रवाई की गई थी।
लग्जरी कारें और ज्वैलरी का शौक
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था, उसमें नकदी, बैंक जमा और कई कंपनियों में शेयर सहित कई प्रकार की चल संपत्तियों का ओनरशिप शामिल था। उनके पास महंगी ज्वैलरी, लग्जरी गाड़ियां जैसी कई चीजें भी थीं। हलफनामे में उनकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकि उनके पास मर्सिडीज बेंज कारों और सोने और हीरे के ज्वैलरी जैसे वैल्युएबल एसेट्स का भी कलेक्शन था। यह उनकी समृद्ध जीवन शैली को दर्शाता है।
कांग्रेस से शुरू की राजनीति
बाबा सिद्दीकी ने साल 1977 में कांग्रेस से राजनीति शुरू की थी। पहले वह कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से जुड़े। बाद में यूथ कांग्रेस से जुड़ गए। साल 1992 में वह मुंबई महानगरपालिका के पहली बार काउंसलर चुने गए। 1999 में वह पली बार बांद्रा वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के एमएलए बने थे। इसके बाद 2004 और 2009 में भी इसी सीट से चुने गए थे। वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रहे।
परिवार में कौन कौन
बाबा सिद्दीकी की शादी शेहजीन सिद्दीकी (Baba Siddique Wife) से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। एक बेटी अर्शिया सिद्दीकी और एक पुत्र जीशान सिद्दीकी।