ब्रैड पिट घुटनों के बल बैठकर एंजेलिना जोली से बच्चों से मिलने के लिए मांग रहे भीख, कुछ भी करने के लिए हैं तैयार
Updated on
26-11-2024 03:15 PM
ब्रैड पिट कथित तौर पर एंजेलिना जोली के साथ अपनी कानूनी लड़ाई खत्म करने के लिए तैयार हैं। उनकी बस एक शर्त है कि वह उन्हें अपने बच्चों से मिलने दें, जिनके साथ उनका कोई सम्पर्क नहीं है।
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली की कानूनी लड़ाई अब जल्द ही खत्म होने वाली है। ब्रैड परिवार से अलग हो चुके हैं और उन्हें केवल सबसे छोटे दो बच्चों से मिलने का अधिकार है। 'रडार ऑनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एंजेलिना उन्हें अपने बच्चों से दोबारा मिलने की अनुमति देती हैं तो वह अपनी कानूनी लड़ाई को खत्म करने के लिए तैयार हैं।
ब्रैड की एंजेलिना से अपील
साल 2017 में तलाक के बाद से ही ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली अपनी 500 मिलियन डॉलर की फ्रेंच वाइनरी की बिक्री को लेकर कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं। 'रडार ऑनलाइन' ने बताया कि कानूनी लड़ाई ने ब्रैड के अपने बच्चों - मैडॉक्स (23), पैक्स (20), ज़हरा ( 19) शिलोह (18) और 18 साल के जुड़वां बच्चों विविएन और नॉक्स के साथ संबंधों पर काफी गहरा असर किया है। बता दें कि ये सभी बच्चे एंजेलिना के साथ रहते हैं।
यह समय के साथ उतना ही दर्दनाक हो रहा है
रिपोर्ट में एक के करीबी एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि ब्रैड ने अपने बच्चों को नहीं छोड़ा है और उनके लिए उनसे इतना अलग रहना यकीनन बहुत मुश्किल भरा रहा है। यह समय के साथ उतना ही दर्दनाक हो रहा है। छुट्टियों के साथ-साथ, ये दूरियां और अधिक दिल टूटने का एहसास कर रहा है और अब ब्रैड कह रहे हैं कि वो उनके साथ कुछ समय बिताने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, भले ही इसके लिए उन्हें अपना अभिमान निगलना क्यों न हो और एंजेलिना के लिए कुछ त्याग करना हो तो वो उसके लिए भी तैयार हैं।
एंजेलिना से बच्चों से मिलने की भीख मांग रहे हैं ब्रैड
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्रैड वर्चुअली घुटनों के बल बैठकर एंजेलिना से बच्चों से मिलने की भीख मांग रहे हैं। ब्रैड और बच्चों के बीच सम्बंध इस हद तक खराब हो गए हैं कि अधिकांश बच्चों ने उनका सरनेम तक छोड़ दिया है। शिलोह ने कानूनी रूप से अपना नाम बदलकर शिलोह नोवेल जोली करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की और अन्य बच्चों ने भी अनऑफिशियली अपने नाम बदल लिए हैं।
'वो जिस तरह अलग-थलग पड़ गए हैं ये उन्हें खाए जा रहा है'
इन्हें करीब से जानने वालों ने बताया है कि ब्रैड बस अपने बच्चों के साथ थोड़ा समय बिताने का मौका चाहता है।' रिपोर्ट में कहा गया है,'वो जिस तरह अलग-थलग पड़ गए हैं ये उन्हें खाए जा रहा है और इन बैरियर को तोड़ने के लिए जो भी ज़रूरी होगा वह करेंगे।'
साल 2017 में हुआ था ब्रैड और एंजेलिना का तलाक
ब्रैड और एंजेलिना ने साल 2005 में डेटिंग शुरू की और 2014 में शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, दो साल बाद वे अलग हो गए और 2017 में उनका तलाक फाइनल हो गया। ब्रैड से मिलने से पहले एंजेलिना ने मैडॉक्स, पैक्स और ज़हरा को गोद लिया था और उनके साथ शिलोह, विविएन और नॉक्स भी थे। हालांकि, अपने रिश्ते के दौरान, ब्रैड ने ऑफिशियली तीन बड़े बच्चों को गोद लिया। वह 2016 से परिवार से अलग हो गए है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो काफी साल से बच्चों से नहीं मिले हैं।
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी…
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का कौन दीवाना नहीं है। उन्हें देश-विदेश में हर कोई पसंद करता है। मगर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय सामने…
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में…
अल्लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' वीकडेज में थोड़ी धीमी जरूर पड़ने लगी है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अभी भी बेहतरीन है। सोमवार के बाद मंगलवार को…
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली आई थीं। यहां उन्होंने घरवालों के बारे में उन्हें सावधान किया था।…
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऊपर से वो खतरनाक के खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। ऐसे स्टंट सीन, जिन्हें देखकर आपके…
गुरुग्राम के सेक्टर-68 में स्थित एरिया मॉल में रैपर और सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान खूब बवाल मचा और नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। रविवार, 15 दिसंबर को…