गोलियां चल रही हैं, मेरा अपहरण कर हत्‍या करने का इरादा... पाकिस्‍तानी सेना पर बरसे इमरान खान

Updated on 15-03-2023 08:58 PM
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान का लाहौर शहर पाकिस्‍तानी सेना और इमरान खान के समर्थकों के बीच जंग का मैदान बन गया है। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए कल से इस्‍लामाबाद पुलिस डेरा डाले हुए है लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिल पाई है। भारी हिंसा के बाद पुलिस के असफल रहने पर पाकिस्‍तान की सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। इस बीच इमरान खान ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। इमरान खान ने कहा कि उन्‍हें गिरफ्तार करना ड्रामा है, असली मकसद मेरा अपहरण करके हत्‍या करना है। इमरान ने कहा कि अब उनके समर्थकों पर गोलियां चल रही हैं।

इमरान ने ट्वीट करके कहा, 'स्‍पष्‍ट रूप से गिरफ्तार करने का ड्रामा है क्‍योंकि असली इरादा मेरा अपहरण करना और मेरी हत्‍या करना है। आंसू गैस और पानी की बौछार के बाद वे अब गोलियां चला रहे हैं। मैंने सियोरिटी बांड पर हस्‍ताक्षर किया है लेकिन डीआईजी ने इसे लेने से इंकार कर दिया। उनकी बदनीयती के बारे में कोई भी संदेह नहीं है।' इमरान खान ने सेना प्रमुख पर भी निशाना साधा। इमरान ने कहा, 'जो लोग न्‍यूट्रल होने का दावा करते हैं, यही उनकी न्‍यूट्रलिटी का आइडिया है।'

'पीटीआई समर्थकों से लड़ रही सेना'


इमरान खान ने कहा, 'पाकिस्‍तानी सेना के जवान सीधे निहत्‍थे प्रदर्शनकारियों और देश की सबसे बड़ी पार्टी के नेताओं से लड़ रहे हैं।' इमरान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच हुई खूनी झड़प हो रही है। पाकिस्‍तान के लाहौर शहर के जमान पार्क इलाके में किसी जंग के मैदान जैसा नजारा है,। यहां सड़कों पर हर तरफ आंसू गैस के गोले, जले हुए टायर और वाहन का मलबा बिखरा पड़ा दिखाई दे रहा है। इस झड़प में बहुत बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इमरान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच मंगलवार को लाहौर के जमान पार्क इलाके में झड़प हुई।
तोशाखाना मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस बख्तरबंद वाहनों के साथ पीटीआई प्रमुख खान को लाहौर स्थित उनके घर से गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। इमरान खान (70) पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘साफतौर पर ‘गिरफ्तारी’ का दावा महज नाटक है, क्योंकि असली मंशा तो अपहरण और हत्या करने की है। आंसू गैस और पानी की बौछारों के बाद उन्होंने गोलियां चलाईं। मैंने पिछली शाम एक मुचलके पर दस्तखत किया, लेकिन पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने इसे मानने से इनकार कर दिया। उनकी मंशा दुर्भावना भरी है, इसमें कोई संदेह नहीं है।’

पाकिस्‍तानी पुलिस और समर्थकों में हिंसक झड़प


तोशाखाना मामले में खान की गिरफ्तारी के अदालती आदेश के अनुपालन के लिए उनके आवास पहुंची पुलिस ने वहां जमा प्रदर्शनकारियों को पीछे खदेड़ा। हालात बिगड़ने का अंदेशा होने पर खान सहित पीटीआई के विभिन्न नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जमान पार्क में जुटने की अपील की, जहां उन्होंने मानव ढाल का काम किया और खान के आवास और पुलिस के बीच खड़े हो गए। पुलिस कर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन उन्हें प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और पीटीआई कार्यकर्ता वहीं डटे रहे। खान ने ट्वीट किया, ‘कल सुबह से हमारे कार्यकर्ताओं और नेतृत्व को आंसू गैस, रासायनिक पानी की बौछारों, रबर की गोलियों और पुलिस की गोलियों के हमले का सामना करना पड़ रहा है। अब यहां ‘रेंजर्स’ हैं और उनके साथ लोगों का सीधा टकराव होगा।’

उन्होंने कहा, ‘तटस्थ होने का दावा करने वाले प्रशासन से मेरा सवाल है कि क्या यही आपकी तटस्थता है कि रेंजर्स का सीधे-सीधे निहत्थे प्रदर्शनकारियों और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेतृत्व से सामना हो रहा है, क्योंकि उनके नेता के खिलाफ एक अवैध वारंट जारी किया गया है और मामला पहले से ही अदालत में है। बदमाशों की यह सरकार उनके नेता का अपहरण और संभवतः उनकी हत्या करने की कोशिश कर रही है?’ पीटीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच 17 घंटे से अधिक समय तक झड़प हुई, जो देर रात तक जारी रही। झड़प में कई पुलिस कर्मियों और पीटीआई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 11 January 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें आज यानी शुक्रवार को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के…
 11 January 2025
अमेरिका और जापान ने शुक्रवार को रूस के खिलाफ एक्शन लेते हुए कई नए प्रतिबंधों का ऐलान किया। रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका ने रूस की 200 से ज्यादा कंपनियों और…
 10 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 10 January 2025
लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है। गुरुवार को संसद में हुई दो राउंड की वोटिंग के बाद 60 साल के औन को नई जिम्मेदारी…
 10 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स…
 10 January 2025
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों को अगवा कर लिया गया है। अगवा करने वाले अपराधियों ने पुलिस से उनके साथियों को रिहा करने की मांग की है।…
 10 January 2025
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 2023 में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार भारतीय आरोपियों को जमानत मिलने की बात गलत निकली है। कनाडा की सबसे बड़ी न्यूज…
 10 January 2025
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्रा आर्या ने पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। चंद्रा आर्या भारतीय…
Advt.