पाकिस्‍तान में गृहयुद्ध जैसे हालात, ऐक्‍शन में जनरल मुनीर की सेना, क्‍या वाकई होने वाली है इमरान खान की हत्‍या?

Updated on 15-03-2023 08:48 PM
लाहौर: पाकिस्‍तान एक बार फिर जल रहा है। आर्थिक संकट के बीच मंगलवार को यहां पर एक बड़ा राजनीतिक संकट पैदा हो गया। पुलिस जैसे ही पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची, माहौल गर्मा गया। इमरान के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर हिंसा हुई। इमरान अपने घर के अंदर मौजूद हैं और बाहर पुलिस उनके समर्थकों से उलझी हुई है। समर्थकों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस से लेकर लाठीचार्ज तक का प्रयोग किया। आखिर पाकिस्‍तान में यह सब क्‍यों हो रहा है और क्‍या वाकई देश की सरकार पूर्व पीएम की हत्‍या कराना चाहती है। जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट।
इमरान के खिलाफ दर्ज 37 केस
पिछले साल अप्रैल में अविश्‍वास प्रस्‍ताव के चलते इमरान को अपनी सत्‍ता गंवानी पड़ गई थी। इसके बाद जब वह इस साल चुनावों के लिए अपनी किस्‍मत आजमान चाहते थे तो उनके खिलाफ एक नहीं बल्कि 37 केसेज दायर कर दिए गए।इन केसेज की वजह से उनका फिर से चुनाव लड़ने का सपना चूर-चूर हो गया। वहीं, इमरान ने देश की शहबाज सरकार पर यह आरोप लगाया है कि वह उनकी हत्‍या करने की साजिश रच रही है। इमरान खान को कोर्ट की तरफ से पहली बार तब समन भेजा गया जब उन्‍होंने बतौर पीएम उन्‍हें मिले गिफ्ट्स की जानकारी देने से इनकार कर दिया। अगस्‍त 2022 में तोशाखान का मामला सामने आने के बाद पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग (PML-N) ने इमरान के खिलाफ केस दायर किया।
सेना और सरकार पर आरोप
मंगलवार को जब इमरान ने अपने समर्थकों को संबोधित किया तो उन्‍होंने कहा, 'मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि वो दोबारा आ रहे हैं और वो मेरे लोगों पर आंसू गैस का प्रयोग करेंगे। लेकिन आपको यह जान लेना जरूरी है कि वो ये सब क्‍यों कर रहे हैं, इसका उनके पास कोई जवाब नहीं हैं।' हाल के कुछ हफ्तों में यह दूसरा मौका है जब पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने इस्‍लामाबाद से लाहौर पहुंची है। भ्रष्‍टाचार के एक केस के सिलसिले में इमरान को कोर्ट में हाजिर होना था मगर वह हर बार तारीख पर अदालत में हाजिर होने से बचते।
पूर्व पीएम का तर्क था कि अदालत जाने पर उनकी जान को खतरा हो सकता है और ऐसे में वह कोर्ट में पेश नहीं होना चाहते हैं। इमरान खान पिछले साल नवंबर से ही कोर्ट में पेश होने से बच रहे हैं। नवंबर में पूर्वी पंजाब में एक प्रदर्शन रैली में जब उन पर हमला किया गया तो हर कोई सन्‍न रह गया। इमरान ने इसके बाद कहा कि वह लाहौर से इस्‍लामाबाद जाने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इमरान ने सेना और सरकार पर उनकी हत्‍या की साजिश का आरोप लगाया है।

आतंकवाद का केस भी दर्ज
इमरान ने कई बार यह दावा किया उनके खिलाफ कई ऐसे केसेज दायर किए गए हैं जिनका कोई मतलब ही नहीं हैं। इमरान पर आतंकवाद से लेकर देशद्रोह तक का केस दर्ज है। इमरान की मानें तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उनकी पार्टी को और उन्‍हें खत्‍म करना चाहते हैं ताकि वह अपने भाई और पूर्व पीएम नवाज को देश वापस ला सकें। कई बार उन्‍होंने यह दावा भी किया है कि कोर्ट में पेश होते समय सरकार उनकी हत्‍या करानी चाहती है। इमरान ने अपनी बात को साबित करने के लिए देश के एक एंटी-टेररिज्‍म कोर्ट के जज का सबूत दिया। इस जज, उनकी पत्‍नी और दो बच्‍चों को खैबर पख्‍तूनख्‍वां प्रांत के स्‍वाबी जिले के करीब मार दिया गया था। जज अपने परिवार के साथ कहीं से वापस आ रहे थे जब उन पर यह जानलेवा हमला हुआ था।
कौन है इमरान का दुश्‍मन डर्टी हैरी
इमरान ने 'डर्टी हैरी' कोड नेम के साथ एक सीनियर आईएसआई ऑफिसर का जिक्र भी किया। उन्‍होंने कहा कि डर्टी हैरी उनके पार्टी के नेताओं और सोशल मीडिया एक्टिविस्‍ट्स को टॉर्चर कर रहे हैं। इमरान ने कहा, 'डर्टी हैरी एक साइको है और काफी बुरा इंसान है। ऐसे लोगों से उनकी जान को खतरा है।' रिपोर्ट्स की मानें तो जिस डर्टी हैरी का जिक्र इमरान कर रहे थे, वह आईएसआई के डायरेक्‍टर जनरल नदीम अंजुम हैं। इमरान ने इस शब्‍द को प्रयोग उनके लिए सन् 1970 में आई एक क्‍लासिक क्रिमिनल फिल्‍म 'डर्टी हैरी कैलहैन' से प्रेरित होकर किया था। फिल्‍म में एक पुलिस ऑफिसर अपनी जिम्‍मेदारियों को समझने के बाद भी बदला लेने की ठान लेता है।


राजनीतिक हिंसा में गई भुट्टो की जान
पाकिस्‍तान में राजनीतिक हिंसा कोई नई बात नहीं है। पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो को दिसंबर 2007 में हुई हत्‍या इस हिंसा का ही नतीजा थी। रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के दौरान भुट्टो पर आत्‍मघाती हमला हुआ था। देश के चुनाव आयोग ने इमरान को पांच साल तक के लिए सत्‍ता में आने से बैन कर दिया है। इमरान ने इसके खिलाफ एक याचिका भी दायर की हुई है। मई 2022 में उन्‍होंने दावा किया था कि उनकी जिंदगी खतरे में है। एक वीडियो जारी कर इमरान ने उन लोगों के नाम लिए थे, जो उनके खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 11 January 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें आज यानी शुक्रवार को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के…
 11 January 2025
अमेरिका और जापान ने शुक्रवार को रूस के खिलाफ एक्शन लेते हुए कई नए प्रतिबंधों का ऐलान किया। रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका ने रूस की 200 से ज्यादा कंपनियों और…
 10 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 10 January 2025
लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है। गुरुवार को संसद में हुई दो राउंड की वोटिंग के बाद 60 साल के औन को नई जिम्मेदारी…
 10 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स…
 10 January 2025
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों को अगवा कर लिया गया है। अगवा करने वाले अपराधियों ने पुलिस से उनके साथियों को रिहा करने की मांग की है।…
 10 January 2025
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 2023 में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार भारतीय आरोपियों को जमानत मिलने की बात गलत निकली है। कनाडा की सबसे बड़ी न्यूज…
 10 January 2025
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्रा आर्या ने पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। चंद्रा आर्या भारतीय…
Advt.