नई दिल्ली
अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है।
घरेलू शेयर बाजार में आज बहार लौट आई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन
यानी शुक्रवार को बाजार बंपर उछाल के साथ खुला। बीएसई का प्रमुख संवेदी
सूचकांक सेंसेक्स 927 अंकों की उछाल के साथ 58162 के स्तर पर खुला तो नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17322 पर खुला। शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस
में करीब 5 फीसद की उछाल है। सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स हरे निशान पर खुले।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1045 अंकों की उड़ान के साथ 58280 के स्तर पर
था तो निफ्टी 308 अंकों की उछाल के साथ 17322 के स्तर नपर। निफ्टी 50 में
भी कोई स्टॉक लाल निशान पर नहीं था।
अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट पर ब्रेक
छह दिन से लगातार गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को जोरदार
तेजी के साथ बंद हुए। वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 827
अंक यानी 2.83 पर्सेंट के भारी उछाल के साथ 30038 के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी शेयर बाजार का एक अन्य सूचकांक नैस्डैक कंपोजिट भी 2.23 पर्सेंट या
232 अंकों की उछाल के साथ 10649 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी में
तगड़ी खरीदारी के चलते 2.60 पर्सेंट की तेजी रही। वहीं, अधिकतर यूरोपीय
मार्केट भी तेजी का रुख रहा। डाक्स में 1.51 फीसद की उछाल रही तो CAC 40
में 1.04 फीसद की।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 390.58 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,235.33 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.25 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,014.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शेयरों में विप्रो सबसे अधिक 7.03 प्रतिशत नुकसान में रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। उन्होंने बुधवार को 542.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। घरेलू अर्थव्यवस्था को बुधवार को दोहरा झटका लगा। खाद्य वस्तुओं के दाम में तेजी से खुदरा महंगाई दर सितंबर में बढ़कर 7.4 प्रतिशत पर पहुंच गयी। वहीं औद्योगिक उत्पादन में 18 महीने में पहली बार गिरावट आई।