कीव: रूस-यूक्रेन के युद्ध को एक साल होने वाले हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने चीन को चेतावनी दे दी है। जेलेंस्की ने कहा है कि अगर चीन रूस को समर्थन देता है तो विश्वयुद्ध हो जाएगा। जेलेंस्की ने एक जर्मन अखबार से बातचीत में कहा, 'हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि चीन इस युद्ध में रूसी संघ का साथ न दे। वास्तव में मैं चाहूंगा कि वह हमारी तरफ रहे।' हालांकि उन्होंने इस बात की भी संभावना जताई कि ये संभव नहीं है। उन्होंने कहा, 'हालांकि मुझे नहीं लगता कि यह संभव है। लेकिन मुझे लगता है कि चीन को यह आकलन करते रहना चाहिए किया यहां क्या हो रहा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'अभी यह युद्ध सिर्फ दो देशों में हो रहा है। लेकिन अगर चीन रूस का समर्थन करने आ गया तो विश्व युद्ध होगा। मुझे लगता है चीन भी इस बात से वाकिफ है।' जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन युद्ध शुरू होने के एक साल होने से पहले एकजुटता दिखाने यूक्रेन पहुंचे हैं। जो बाइडेन यहां एक ट्रेन के जरिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आज एक साल बाद भी यूक्रेन अपने पैरों पर खड़ा है। यह लोकतंत्र की ताकत है। अमेरिकी लोग आपके साथ हैं।
रूस और चीन आए करीब
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश नीति प्रमुख से मुलाकात कर सकते हैं। क्रेमलिन ने सोमवार को यह जानकारी दी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा कि रूस की राजधानी की यात्रा पर आए चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के सबसे वरिष्ठ विदेश नीति अधिकारी वांग यी से पुतिन की मुलाकात की संभावना को खारिज नहीं किया जा रहा। पेस्कोव ने रूस-चीन संबंधों को बहुआयामी और सहयोगी प्रकृति का बताया।
अमेरिका ने भी दी थी चेतावनी
वांग की मॉस्को की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को यूक्रेन की बिना किसी पूर्व सूचना के यात्रा की और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर वांग से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद ब्लिंकन ने ट्वीट कर यूक्रेन में रूस को सहायता देने पर चीन को चेतावनी दी।