करदाताओं को होगी सहूलियत
इस बदलाव से करदाताओं को अपनी इनकम टैक्स देनदारी समझिए खबरों के कम करने में मदद मिलेगी TCS पेमेंट करने वाले कलेक्टी अंदर की बात को टैक्स कलेक्ट करने वाले बैंक या दूसरे संस्थान के पास डिक्लेरेशन देना होगा, जिसमें यह बताना होगा कि TCS दूसरे व्यक्ति के PAN पर क्रेडिट किया जाए। ऐसे डिक्लेरेशन में उस व्यक्ति के नाम, पते और PAN की जानकारी देनी होगी, जिसे TCS दिया जाना हो उस पेमेंट की जानकारी भी देनी होगी, जिसके लिए क्रेडिट दिया जाना हो और यह भी बताना होगा कि ऐसे व्यक्ति को क्रेडिट क्यों दिया जा रहा है।
10 साल में 182% बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन
पिछले 10 वर्षों में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 182% बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 19.60 लाख करोड़ रुपये हो गया। डिपार्टमेंट के लेटेस्ट टाइम सीरीज डेटा से यह जानकारी मिली। इसके मुताबिक, पिछले 10 वर्षों में कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन दोगुने से ज्यादा होकर 2023-24 में 9.11 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं इस दौरान पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन लगभग 4 गुना बढ़कर 10.45 लाख करोड़ रुपये हो गया।