पाकिस्तान के कुल कर्ज में 30 फीसदी हिस्सा चीन का
कुगेलमैन ने सवाल किया, 'पाकिस्तान को कर्ज में राहत नहीं देने के चीन के फैसले की क्या वजह हो सकती है।' उन्होंने कहा कि एक वजह यह हो सकती है कि श्रीलंका के कुल कर्ज का 52 प्रतिशत चीन का है। वहीं पाकिस्तान के कुल कर्ज का 30 फीसदी हिस्सा ही चीन ने दिया है। कुगेलमैन ने कहा कि एक वजह यह भी हो सकती है कि चीन भारत को टक्कर देना चाहता है जिसने हाल ही में श्रीलंका कर्ज दिए जाने को लेकर आईएमएफ को वित्तीय आश्वासन दिया था। वहीं पाकिस्तान ने दावा किया है कि चीन पाकिस्तान को 9 अरब डॉलर का नया कर्ज दे रहा है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान को यह कर्ज मिला है या नहीं।
पाकिस्तानी मामलों के विशेषज्ञ ने कहा, 'चीन और पाकिस्तान के रिश्तों में हाल के महीनों में आया यह ठंडापन (चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट में आई देरी, आतंकी हमलों का खतरा) इसकी वजह है। संभवत: एक फैक्टर हो सकता है।' उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद भी चीन पाकिस्तान की आर्थिक राहत के लिए एक स्वत: संचालित स्रोत नहीं हो सकता है। वह भी तब जब रिश्ते बेहतर हों। इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान नेतृत्व से साफ कह दिया था कि कर्ज में राहत पाने के लिए वह चीन से कहे। इस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार खाली हो गया है और अब केवल कुछ दिन के आयात भर के लिए मुद्रा बची हुई है।