सर्दियां आते ही बढ़ी डिमांड, सरसों, सोयाबीन और बिनौला सहित खाने के कई तेल हुए महंगे
Updated on
20-11-2022 03:56 PM
नई दिल्ली : शिकागो एक्सचेंज शुक्रवार रात 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए। साथ ही किसानों ने निचले भाव में बिकवाली कम की है। इससे दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शनिवार को अधिकांश खाद्य तेल तिलहन कीमतों में तेजी का रुख दिखा। इसके अलावा तेलों की मांग भी बढ़ी है। इससे सरसों, सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में तेजी आई। जबकि मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। कारोबारी सूत्रों ने कहा कि किसान निचले भाव में सोयाबीन नहीं बेच रहे हैं। हल्का तेल होने की वजह से सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल की सर्दियों की मांग है। इस परिस्थिति में एक ओर जहां सरसों और सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में तेजी देखने को मिली, वहीं मूंगफली तेल तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।
बिनौला तेल की कीमतें भी बढ़ींसूत्रों ने कहा कि सस्ता होने की वजह से पामोलीन और सीपीओ की मांग बढ़ने से इनकी कीमतों में सुधार आया। हल्के तेल होने की वजह से मांग होने के कारण बिनौला तेल की कीमतों में भी सुधार हुआ।
खाद्य तेलों के आयात पर लगे अंकुश
गुजरात के ‘गुजरात स्टेट इडेबल आयल एंड आयलसीड एसोसिएशन’ के अध्यक्ष समीर शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित अपने पत्र में कहा कि देश में तिलहन उत्पादक किसानों का संरक्षण किया जाए और खाद्य तेलों के आयात पर अंकुश लगाया जाए। सूत्रों ने कहा कि सरकार को देश में तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम करना होगा। नहीं तो आयात पर निरंतर निर्भरता बढ़ती ही जाएगी। इस साल वर्ष 2021-22 में खाद्य तेलों का आयात बढ़कर लगभग एक करोड़ 41 लाख टन के ऊंचे स्तर तक जा पहुंचा है।
तेल में मिलाते थे पाम ऑयल और मिर्च पाउडर में गेरू मिट्टी, जिसे आप शुद्ध समझ रहे वो मिलावटी भी हो सकता है
शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,300-7,350 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,585-6,645 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,445-2,705 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,250-2,380 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,310-2,435 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,550 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 5,675-5,775 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 5,485-5,535 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।