पाकिस्तान के एक यूट्यूबर ने अपनी नई नवेली दुल्हन को बड़ा अजीब शादी का तोहफा दिया। इन महाशय का नाम है अजलान शाह और इनकी शरीक-ए-हयात यानी पत्नी का नाम है वरीशा।
अजलान
ने शादी के वक्त वरीशा को जो तोहफा दिया वो कोई बहुत महंगी रिंग या
ज्वैलरी नहीं है। दरअसल, ये एक गधे का बच्चा यानी बेबी डंकी है। खास बात यह
भी है कि गधे का यह बच्चा अकेला न रहे, इसलिए अजलान इस बेबी डंकी की मां
को भी साथ ले आए।
पहले माजरा जानिए
गिफ्ट की कहानी : अजलान और वरीशा की जुबानी
और क्या कहते हैं अजलान