एयर इंडिया में विलय के बाद भी ऐसे वजूद बना रहेगा 'विस्तारा' का, आप भी पहचान लेंगे

Updated on 19-10-2024 12:13 PM
 विस्तारा एयरलाइन का विलय आगामी 11 नवंबर की रात एयर इंडिया के साथ हो जाएगा। लेकिन, विलय के बाद भी विस्तारा का इन-फ्लाइट यानी उड़ान संबं​धित अनुभव (रूट, ​शिड्यूल, एयरक्राफ्ट, केबिन क्रू, मेन्यू, कटलरी और सेवा समेत) कुछ समय तक पहले जैसा ही बना रहेगा। इसमें सेवाएं उसी तरह से मिलेंगी जैसे विस्तारा में मिलती थी। बस जरूरत है आपको फ्लाइट कोड पहचानने की। हम बता रहे हैं तरीका...

टाटा ग्रुप ने घोषणा की है 12 नवंबर 2024 से विस्तारा और एयर इंडिया का मर्जर हो जाएगा। मतलब कि उस तारीख से विस्तारा के एयरक्राफ्ट एयर इंडिया के बैनर तले ऑपरेट होंगे। उसका फ्लाइट कोड जो अभी UK से शुरू होता है, वह विलय के बाद AI से शुरू होगा। लेकिन विस्तारा के वफादार यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। विस्तारा की सेवा को उसी के एयरक्राफ्ट में बरकरार रखा जाएगा।

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि विलय के बाद भी विस्तारा के शिड्यूल पर विस्तार के ही एयरक्राफ्ट ही उड़ेंगे। उसकी इन-फ्लाइट सर्विस, केबिन क्रू, मेन्यू, कटलरी और अन्य सेवाएं कुछ समय तक पहले जैसे ही बनी रहेंगी। विस्तारा के रूट्स पर सेवाएं उसी तरह से मिलेंगी जैसे विस्तारा में मिलती थी।

यह निर्णय लिया गया है कि विलय के बाद विस्तार का फ्लाइट कोड तो AI से शुरू होगा। लेकिन उसके अंक कोड से पहले ‘2’ लगा दिया जाएगा। उदाहरण के लिए UK 955 फ्लाइट का कोड बदलकर AI 2955 हो जाएगा। इससे ग्राहकों के लिए इस तारीख के बाद एयर इंडिया डॉट कॉम पर या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर बुकिंग करते समय इसे पहचानना आसान हो जाएगा।

एयरलाइन के एक अ​धिकारी ने बताया कि 12 नवंबर 2024 से, एयर इंडिया और विस्तारा दोनों के पायलट एक ही ड्यूटी रोस्टर के तहत ही कार्य करेंगे। चूंकि केबिन क्रू ग्राहकों के सीधे संपर्क में रहते हैं। इसलिए विस्तारा ब्रांड के समाप्त होने के बाद भी कुछ समय तक उनकी टीम अलग-अलग बनी रहेगी।

12 नवंबर के बाद विस्तारा की फ्लाइट के चेक-इन भी एयर इंडिया के काउंटर से ही होंगे। यही नहीं, बोर्डिंग गेट पर स्क्रीन में सिर्फ एयर इंडिया का नाम और सिंबल दिखेगा। हालांकि एयरलाइन के एक दूसरे अ​धिकारी ने बताया कि चूंकि सभी यात्रियों को इस विलय की जानकारी नहीं है। इसलिए हम ग्राहकों को इससे अवगत कराने के लिए चेक-इन काउंटरों और बोर्डिंग गेट पर शुरू में प्लेकार्ड या संकेतों का इस्तेमाल कर सकते हैं।


जिन यात्रियों ने विस्तारा की फ्लाइट का एडवांस टिकट खरीदा है, तो उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है। वही टिकट एयर इंडिया के विमान में भी काम करेंगे। यही नहीं, वे जिस एयरक्राफ्ट पर चढ़ेंगे, उसकी लाइवरी भी विस्तारा की होगी। एयरक्राफ्ट के अंदर विस्तारा के बैंगनी रंग के सीट कवर और ब्रांडिंग भी बरकरार रहेंगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
नई दिल्ली: इस साल नवंबर में लोगों के क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में 16% से ज्यादा की गिरावट आई है। अब ये खर्च महज 1.70 लाख करोड़ रुपये रह…
 26 December 2024
नई दिल्लीः दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसका असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली 18 ट्रेनें देरी से…
 26 December 2024
नई दिल्ली: बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है और उससे करीब 5 हफ्ते पहले सरकार ने नए रेवेन्यू सेक्रेटरी की नियुक्ति की है। अरुणीश चावला को यह जिम्मेदारी दी…
 26 December 2024
नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को कजाखस्तान में हादसे का शिकार हुआ। इसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए। यह विमान अजरबैजान…
 24 December 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
 24 December 2024
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
 24 December 2024
नई दिल्ली: GDP के % के रूप में भारत में बचत की दर यानी सेविंग्स रेट 30.2% है, जो ग्लोबल ऐवरेज 28.2% से अधिक है। बचत के मामले में भारत दुनिया…
 24 December 2024
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
 24 December 2024
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
Advt.