रूस में इन दिनों फ्लू फैल रहा है। इसे उम्रदराज और पहले से बीमार लोगों के लिए खतरनाक माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लू के डर के चलते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन एक मिलिट्री बंकर में छिप गए हैं।
वेस्टर्न मीडिया लंबे अरसे से दावा करता रहा है कि पुतिन को कैंसर है। पिछले दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पुतिन मॉस्को में अपने घर में गिर गए थे और उन्हें कमर में चोट आई है। हालांकि, इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के एक दिन बाद ही वो एक मेडिकल टेस्टिंग लैब के दौरे पर गए थे।
ब्रिटिश मीडिया का नया दावा
ब्रिटिश
वेबसाइट ‘मेट्रो’ के मुताबिक- रूस और खासकर क्रेमलिन में इन दिनों बहुत
तेजी से फ्लू फैल रहा है। इससे बचने के लिए पुतिन एक बंकर में रहने चले गए
हैं। यह भी तय हो चुका है कि रूसी राष्ट्रपति साल के आखिर में होने वाली
प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे। इसके अलावा वो न्यू इयर पर होेने वाले किसी
सेलिब्रेशन में भी हिस्सा नहीं लेंगे।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क हैं। कोविड के दौर में उन्होंने एक लंबी टेबल बनवाई थी। इसके एक छोर पर वो खुद जबकि दूसरे छोर पर कोई सहयोगी या दूसरे देश का नेता होता था।
कैंसर से परेशान हैं पुतिन
घर में गिर गए थे पुतिन
बीमारी की वजह से हादसा
इस
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कैंसर की वजह से पुतिन को पेट संबंधी
गंभीर दिक्कतें हो चुकी हैं। इस तरह के मरीजों को अकसर पेट में गैस महसूस
होती है और गैस के साथ मल निकल जाता है। बुधवार को हुई घटना शायद इसी वजह
से हुई।
वेस्टर्न मीडिया पहले भी दावा करता रहा है कि पुतिन को कैंसर है और यह लास्ट स्टेज में पहुंच चुका है। इसके अलावा उन्हें पार्किन्सन डिसीज भी बताई जाती है। इसमें चीजों को ग्रिप करने में दिक्कत होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन जैसे ही गिरे तो उन्हें तीन गार्ड्स ने संभाला और पास में रखे एक सोफे पर बिठाया। इसके बाद उन्हें कुछ दवाएं दी गईं। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई गई है और उन्हें चलने में दिक्कत नहीं है।