मध्यप्रदेश के वन मंत्री डॉ कुँवर विजय शाह दक्षिण अफ्रीका के दौरे से कल वापिस आये इस अवसर पर उनके स्टॉफ ने सफल यात्रा पूर्ण होने पर एयरपोर्ट पर स्वागत किया लगातार 16 घंटे के हवाई सफर करने के बाद भी मंत्री श्री शाह के चेहरे पर रत्ती मात्र थकान नहीं दिखी कारण जिस उद्देश्य से यात्रा की वह सफल रही।स्वागत करने में प्रमुख रूप से ओसडी व्यास जी निजसहायक सचिन दुबे ओर पूरा स्टाफ मौजूद रहा।