अर्काबुतला: अमेरिका में मिसिसिपी के टेट काउंटी स्थित अर्काबुतला नगर में विभिन्न स्थानों पर छह व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। प्राधिकारियों ने इन हत्याओं के लिए एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। प्राधिकारियों ने कहा कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिसिसिपी के जनसुरक्षा विभाग के प्रवक्ता बेली मार्टिन ने टेट काउंटी के अर्काबुतला में हत्याओं की पुष्टि की। काउंटी शेरिफ ब्रैड लांस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ये हत्याएं एक दुकान और दो घरों में हुईं।शेरिफ विभाग की एक प्रशासनिक कर्मचारी कैथरीन किंग ने कहा कि 52 वर्षीय रिचर्ड डेल क्रुम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गवर्नर टेट रीव्स के कार्यालय ने कहा कि उन्हें गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। रीव्स ने एक बयान में कहा, ‘‘इस समय, हम मानते हैं कि आरोपी व्यक्ति ने अपराध को अकेले ही अंजाम दिया। उसका मकसद अभी ज्ञात नहीं है।’’
एक्स वाइफ को मारी गोली
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिचर्ड ने अपनी पूर्व पत्नी की भी गोली मार कर हत्या कर दी। पीड़ितों में परिवार के अन्य सदस्यों के होने की भी संभावना जताई जा रही है। फर्स्ट डिग्री मर्डर की धाराएं इसके ऊपर लगाई गई हैं, लेकिन ये बढ़ाई जा सकती हैं। अधिकारियों के मुताबिक उन्हें स्थानीय समय के मुताबिक 11 बजे इसकी जानकारी हुई थी। यहां उसने एक स्टोर के बाहर पार्किंग में अपनी कार के बगल में खड़े वाहन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में वाहन चालक बुरी तरह घायल हुआ।
घर के पास दो अन्य लोग मृत मिले
पुलिस के मुताबिक हमलावर फायरिंग के बाद स्टोर में गया और यहां से निकलने के बाद अपनी एक्स वाइफ के घर पहुंच गया। यहां उसने अपनी एक्स वाइफ और उसके मंगेतर को गोली मार दी। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध के घर के पास ही दो अन्य लोग मृत पाए गए। एक अन्य व्यक्ति घायल मिला है, जिसका इलाज इमरजेंसी टीम ने किया है।