तीन गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब
इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह आईपीओ 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 10 को बंद हुआ था। इन तीन दिनों में इसे 3 गुने से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। ग्रे मार्केट में भी इस शेयर की स्थिति ठीक थी। ग्रे मार्केट के अनुसार इसके 5.26% प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी।
शिव टेक्सकेम के आईपीओ का जबर्दस्त रिटर्न
मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से शिव टेक्सकेम के आईपीओ ने लिस्टिंग पर निवेशकों को जबर्दस्त रिटर्न दिया। इस आईपीओ की प्राइज 166 रुपये था। इसकी लिस्टिंग 44 फीसदी प्रीमियम के साथ 239 रुपये पर हुई। लिस्टिंग के बाद इसका रिटर्न 50 फीसदी से ज्यादा हो गया और इसकी कीमत 250 रुपये को पार कर गई। हालांकि एक समय इसकी कीमत गिरकर 227.05 रुपये पर भी आ गई थी। लेकिन बाद में इसमें सुधार आ गया।
कैसी थी ग्रे मार्केट में स्थिति?
इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 44.58% तक पहुंच गया था। हालांकि बाद में यह गिरकर करीब 40 फीसदी पर आ गया था। इसके बाद यही रहा। ऐसे में देखा जाए तो इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में भाव के आसपास ही लिस्टिंग हुई है।