एशिया के सबसे रईस व्यक्ति और भारत के दिग्गज बिजनेस मैन गौतम अडानी
(Gautam Adani) की कमाई बहुत तेजी से बढ़ रही है। पहले मुकेश अंबानी
(Mukesh Ambani) और फिर वॉरेन बफे, बिल गेट्स को अरबपतियों की सूची में
पछाड़ने के बाद अब गौतम अडानी की निगाह अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस और
टेस्ला के मालिक एलन मस्क का कुर्सी पर टिकी हुई है। गौतम अडानी अरबपतियों
की लिस्ट में आने वाले दिनों में जेफ बेजोस को पछाड़ सकते हैं। बता दें,
अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों ने साल 2022 में अबतक शानदार रिटर्न दिया
है।
जहां एक तरफ इस साल दुनिया के कई अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट देखने
को मिली है, तो वहीं अडानी की नेट वर्थ दोगुना से अधिक हो गई है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की संपत्ति (Gautam
Adani Net Worth) इस साल 64.8 अरब डॉलर से बढ़कर 141 अरब डॉलर को पार कर गई
है। गौतम अडानी की संपत्ति में तेजी से हो रहे इजाफे की बड़ी वजह ऑयल और
नेचुरल गैस की कीमतों में आई तेजी है। जहां वैश्विक तौर पर कई इंडेक्स में
गिरावट देखने को मिली तो वहीं साल 2022 में एनर्जी इंडेक्स ने 36 प्रतिशत
का रिटर्न दिया है। गौतम अडानी की कमाई का यह एक बहुत बड़ा जरिया है।
शेयर बाजार में अडानी समूह की सभी लिस्टेड कंपनियां शानदार प्रदर्शन कर
रही हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस ने जहां 750 गुना का रिटर्न
दिया है। तो वहीं, अडानी ट्रांसमिशन स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवशकों को
400 गुना का रिटर्न मिला है। अडानी समूह के सभी स्टॉक पोजीशनल निवेशकों को
दोगुना से अधिक का मुनाफा दे चुके हैं। टेस्ला और अमेज़न के स्टॉक पर
प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो 100 गुना ही है। जबकि मुकेश अंबानी का 28
गुना है। अडानी की तुलना में जोकि काफी कम है। बता दें, जहां एक तरफ साल
2022 से अबतक सेंसेक्स में 44 प्रतिशत की तेजी आई है, तो वहीं अडानी समूह
की कंपनियों ने 1000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
कर्ज पर क्या बोली कंपनी
अडानी समूह ने भारी कर्ज में होने के बारे में आई क्रेडिटसाइट्स की रिपोर्ट के जवाब में 15 पेज का एक नोट जारी किया है। इसमें समूह ने कहा है कि उसकी कंपनियों ने लगातार अपने कर्ज को चुकाया है और कर-पूर्व या एबिटा आय का अनुपात घटकर 3.2 गुना रह गया है जबकि नौ साल पहले यह 7.6 गुना हुआ करता था।