गौतम अडानी (Gautam Adani) को छोड़ इस साल दुनिया के टॉप-10 अमीरों
(Billionaire) के लिए अब तक यह साल किसी बुरा सपने से कम नहीं रहा। टॉप-10
में से 9 अरबपति अब तक 250 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति गंवा चुके हैं।
सबसे अधिक संपत्ति गंवाने वालों में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क
नाम है। उन्होंने कुल 62.1 अरब डॉलर यानी करीब 511,455 करोड़ रुपये गंवाए
हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक नेटवर्थ में गिरावट के मामले में दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस है, जिनकी संपत्ति इस साल अब तक 53.1 अरब डॉलर घटी है यानी उन्हें कुल 437,331.6 करोड़ रुपये का झटका लगा है। वहीं, बर्नार्ड अर्नाल्ट को 41.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
इस साल सबसे अधिक जुकरबर्ग को नुकसान
कभी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे से छठे स्थान पर रहने
वाले फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को इस साल सबसे अधिक 75.6 अरब डॉलर का
झटका लगा है। उनका नेटवर्थ अब केवल 49.9 अरब डॉलर ही रह गया है। इस गिरावट
के बाद अब वह दुनिया के रईसों की लिस्ट में लुढ़क कर 23वें स्थान पर आ गए
हैं। जुकरबर्ग ने इस साल जितनी संपत्ति गंवाई है, उतनी संपत्ति भारत के
टॉप-10 अरबपतियों में शामिल 3 अमीरों की कुल संपत्ति भी नहीं है।
भारत के तीसरे सबसे बड़े अरबपति शिव नदार की कुल संपत्ति अभी 23.8 अरब डॉलर है, जबकि चौथे नंबर के अरबपति अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति 23.4 अरब डॉलर है और राधाकृष्ण दमानी का नेटवर्थ 20.1 अरब डॉलर है। इन तीनों भारतीय अरबपतियों की संपत्ति यदि जोड़ लें तो यह कुल 67.3 अरब डॉलर ही हो रहे हैं, जबकि जुकरबर्ग इस साल 75 अरब डॉलर गंवा चुके हैं।