Gautam Adani news: प्रणय रॉय को चेयरमैन बने रहने का ऑफर, अडानी ने कहा... NDTV को खरीदना बिजनस नहीं जिम्मेदारी
Updated on
26-11-2022 05:13 PM
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के मालिक बनने के करीब पहुंच गए हैं। उनके पास एनडीटीवी की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है। अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अडानी ग्रुप खुली पेशकश लेकर आई है। अडानी का कहना है कि एनडीटीवी को खरीदना बिजनस नहीं बल्कि जिम्मेदारी (responsibility) है। अडानी ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय हैं। उनके पास करीब कंपनी की 32 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। रॉय दंपति का कहना है कि अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी को खरीदने के बारे में उनसे कोई बात नहीं की थी। विपक्ष ने आशंका जताई है कि अडानी के मालिक बनने से एनडीटीवी की संपादकीय नीति प्रभावित होगी।