इंदौर: शादी-ब्याह का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में सोना-चांदी की खरीदारी बढ़ गई है। इंदौर के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 300 रुपये प्रति किलो ग्राम की कमी हुई। कारोबारियों के अनुसार मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे -सोना लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता
भोपाल सर्राफा बाजार में शनिवार को 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 39,544 रुपए रही, जबकि कल की कीमत 39,664 रुपए थी, यानि दामों में 120 रुपए की कम हुए हैं। वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,190 रुपए रही, जबकि कल की कीमत 5,206 रुपए थी, यानि दामों में 16 रुपए का कम हुए हैं। इसी तरह 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 41,520 रुपए रहे, जबकि कल की कीमत 41,648 रुपए थी, यानि 8 ग्राम के दामों में 128 रुपए कम हो गए हैं।
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है। लेकिन, 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं। पहले अधिकतर सुनार 19 कैरेट के सोने के जेवर बेचते थे।