सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए आज क्या चल रहा है भाव
Updated on
21-11-2022 04:42 PM
नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट दिखी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाला सोना 0.05 फीसदी या 28 रुपये की गिरावट के साथ 52,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। सोने की वैश्विक वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में भी सोमवार सुबह गिरावट दिखी।चांदी में भी गिरावटसोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव (Silver Price Today) भी गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार सुबह 0.51 फीसदी या 308 रुपये की गिरावट के साथ 60,567 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वैश्विक स्तर पर भी चांदी की घरेलू और वायदा कीमतों में गिरावट देखी गई है।