क्यों अपग्रेड करना है जरूरी?
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स असोसिएशन, सूरत (CAAS) के अध्यक्ष हार्दिक ककादिया का कहना है कि कोई भी ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म त्योहारों के बिक्री ऑफर के दौरान क्रैश नहीं होता है। दूसरी तरफ ITR ई-फाइलिंग पोर्टल में समस्याएं आती रहती हैं। CAAS की तरफ से गुजरात हाई कोर्ट के सामने आयकर पोर्टल में समस्याओं को लेकर एक याचिका पहले ही दाखिल की गई है। इसलिए अगर समझदारी का इस्तेमाल किया जाता है और पोर्टल को समय पर अपग्रेड किया जाता है, तो न केवल मुश्किलों को रोका जा सकता है, बल्कि कई मुकदमेबाजी से भी बचा जा सकता है।