भारतीय मुस्लिमों के लिए गुड न्यूज! इस बार हज यात्रा में मिलेंगी नई सुविधाएं, सऊदी अरब पहुंचेंगे 20 लाख लोग
Updated on
25-01-2023 05:32 PM
रियाद : इस साल की हज यात्रा कोविड से पहले के अपने पुराने स्वरूप में वापस आती दिखेगी जिसमें यात्रियों की संख्या 20 लाख तक पहुंच सकती है। सऊदी अरब इस साल हज सीजन के दौरान 41,300 अल्जीरियाई तीर्थयात्रियों सहित 20 लाख तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार है। सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री डॉ तौफीक बिन फवजान अल-रबिया ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, अल-रबिया ने पवित्र स्थलों पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए देश की विकास परियोजनाओं और बुनियादी ढांचे के इस्तेमाल पर भी ध्यान केंद्रित किया।