बाबा केदारनाथ की तीसरे चरण की यात्रा अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। पहले जहां मानसून के सीजन में डेढ़ हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते थे। वहीं अब यात्रा का आंकड़ा साढ़े चार हजार बढ़ गया है। हर दिन इस यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि बाबा केदारनाथ के दरबार में अब तक 10 लाख 60 हजार से अधिक भक्त पहुंच चुके हैं। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए आने वाले यात्रियों के लिए अब एक अच्छी खबर आ रही है। केदारनाथ धाम जाने वाली हेली सेवाएं जल्दी ही केदारघाटी की ओर रुख करने वाली हैं।