कोई निवेशक किसी आईपीओ (IPO) पर इस उम्मीद के साथ दांव लगाता है कि
लिस्टिंग (Listing) के दिन से ही उसे मुनाफा हो। निवेशकों की इस चाहत को
ईपी बायोकंपोजिट्स (EP Composites) के आईपीओ ने पूरा किया है। कंपनी शेयर
बाजार में इश्यू प्राइस से 27 प्रतिशत से अधिक कीमत पर लिस्ट हुई थी।
लिस्टिंग के बाद से लगातार कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बता
दें, इस कंपनी के शेयरोंं पर सिंगापुर की एक कंपनी ने भी दांव लगाया है।
लगातार 10वें दिन लगा अपर सर्किट
सेंसेक्स में कंपनी के शेयर के 27 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 160.25 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुआ था। शेयर मार्केट में डेब्यू के बाद से ही कंपनी के स्टॉक धूम मचा रहे हैं। पिछले 10 कारोबारी सत्रों में लगातार कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसकी वजह से 13 सितंबर को कंपनी के शेयर की कीमत बढ़कर 260.75 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है।
निवेशकों को पैसा हुआ डबल
जिस किसी को कंपनी के शेयर लिस्टिंग वक्त अलॉट हुआ था और अगर उसने
अबतक होल्ड करके रखा है। उसका रिटर्न 10 कारोबारी सत्र के बाद डबल हो गया
है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 126 रुपये था, जबकि अब ताजा
कीमत बढ़कर 260.75 रुपये हो गया है।
कंपनी में हाल ही में सिंगापुर की एक कंपनी ने दांव लगाया है। Nav Capital VCC- Nav Capital Emerging Star Fund ने कंपनी के 12,000 शेयर पिछले सप्ताह खरीदे हैं। यह लेनदेन 224.15 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुआ था।