टूटा है दिल तो मरहम लगाएगी सरकार, इस देश ने ब्रेकअप से बचाने के लिए जारी किया करोड़ों का फंड
Updated on
24-03-2023 07:07 PM
वेलिंगटन: ब्रेकअप एक ऐसी चीज है, जिससे हर कोई डरता है। रिश्ता चाहें गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का हो या फिर पति-पत्नी का। कम उम्र के युवाओं में ब्रेकअप को लेकर काफी ज्यादा डिप्रेशन देखने को मिलता है। कई बार तो डिप्रेशन इतना बढ़ जाता है कि बच्चे सुसाइड तक कर लेते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड की सरकार ने अपने देश के किशोर बच्चों को ब्रेकअप से उबारने के लिए करोड़ों के फंड का ऐलान किया है। इस फंड को लव बेटर कैंपेन के तहत खर्च किया जाएगा। इसके जरिए कम उम्र के युवाओं की ब्रेकअप के बाद मदद की जाएगी। इसके जरिए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा, रिश्तों में नुकसान को कम करने में मदद और डिप्रेशन से उबरने के तरीकों को सिखाया जाएगा।न्यूजीलैंड में लव बेटर कैंपेन लॉन्च
न्यूजीलैंड के सामाजिक विकास मंत्रालय ने बुधवार को लव बेटर कैंपेन लॉन्च किया है। इसके जरिए तीन साल में 4 मिलियन डॉलर का बजट खर्च किया जाएगा। भारतीय रुपये में यह राशि लगभग 33 करोड़ के आसपास है। इस कैंपेन को न्यूजीलैंड के युवा संचालित करेंगे। हालांकि, उन्हें फंडिंग सरकार के सामाजिक विकास मंत्रालय से प्राप्त होगी। न्यूजीलैंड की सरकार का कहना है कि देश में युवाओं में ब्रेकअप एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। सरकार ने इसे एक प्रमुख मुद्दे के रूप में पहचाना है। ऐसे में इसके निदान के लिए कुछ फंड जारी किया जा रहा है।सरकार ने बताया- ब्रेकअप से बिगड़ रहे युवा
न्यूजीलैंड की सामाजिक विकास और रोजगार मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन ने कहा कि देश के 1200 से अधिक युवाओं ने बताया कि उन्हें ब्रेकअप के शुरुआती अनुभवों से निपटने के लिए सहयोग और समर्थन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमने देश में ब्रेकअप को एक आम चुनौती के रूप में पहचाना है। इस कैंपन के लिए एक प्रचार वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें लिखा है कि 'Breakups suck'। इस वीडियो में न्यूजीलैंड के युवाओं को दिखाया गया है, जो अपने एक्स को ब्लॉक करने और अपने पिछले रिश्तों से आगे बढ़ने की जरूरतों के बारे में बात करती हैं।
कैसे की जाएगी दिल टूटने वाले युवाओं की मदद
इस कैंपन की टैगलाइन "ओन द फील्स" रखी गई है। इसमें ब्रेकअप से जूझ रहे युवाों के लिए एक डेडिकेटेड फोन, टेक्स्ट या ईमेल हेल्पलाइन शामिल हैं। इसे यूथलाइन नाम के युवाओं का एक ग्रुप चलाएगा। इस हेल्पलाइन के जरिए 12 से 24 साल तक के युवाओं को ब्रेकअप से उबरने में मदद की जाएगी। इसी हेल्पलाइन को चलाने के लिए सरकार ने 32 करोड़ रुपये का फंड घोषित किया है। मंत्री राधाकृष्णन ने एक बयान में कहा है कि यह दूसरों की अपनी ताकत, अपने आत्मा की आवाज और खुद को मजबूत दिखाने के लिए एक प्रमाणिक तरीका है।