इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान शनिवार को तोशाखाना केस में अदालत में पेश होने के लिए लाहौर में अपने जमान पार्क अवास से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए हैं। बड़ी संख्या में उनके साथ समर्थक हैं। रास्ते में उनकी गाड़ी पर फूल बरसाए जा रहे हैं। इमरान खान के इस्लामाबाद पहुंचने से पहले कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पीटीआई की ओर से लगातार कहा जाता रहा है कि इमरान की जान खतरे में हैं और उन्हें सुरक्षा की जरूरत है। इसे देखते हुए इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त नूरुल अमीन मेंगल ने सुनवाई को F-8 कोर्ट कॉम्पलेक्स से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। यह व्यवस्था सिर्फ एक बार के लिए है।
पिछले महीने जब इमरान खान अदालत में पेश होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे थे तो कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी। पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने बैरियर्स को हटा दिया था। कई कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचाया था। इमरान खान लगातार सुरक्षा का हवाला देते हुए कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। हालांकि शुक्रवार को यह वारंट रद्द कर दिया गया। इमरान खान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल के सामने पेश होंगे। आज ही इस मामले में सुनवाई होगी। इमरान के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी चल रहे हैं। खबर है कि इमरान के काफिले में शामिल दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। इस कारण एक गाड़ी पलट गई। हालांकि इमरान खान पूरी तरह सुरक्षित हैं।
गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस
इस्लामाबाद पुलिस 14 मार्च को अदालत के आदेशों के मुताबिक इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर गई तो पीटीआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हमला किया। इसके परिणामस्वरूप 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भी इस दौरान आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें कई पीटीआई कार्यकर्ता घायल हुए थे। इमरान खान ने लगातार घटना का फोटो और वीडियो ट्वीट किया था। उन्होंने एक फोटो ट्वीट किया जिसमें बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले के खोखे मेंज पर रखे थे।
धारा 144 लागू
इमरान खान की पेशी को लेकर इस्लामाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्राइवेट कंपनियों, सुरक्षा गार्डों और आम लोगों को हथियारों के साथ चलने पर रोक लगा दी गई है। लोगों को यात्रा के दौरान जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर चलने को कहा गया है। इमरान खान पर आरोप है कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री रहने के दौरान उन्होंने विदेशों में मिलने वाले तोहफे को तोशाखाना से बेहद कम कीमत पर निकलवा लिए।
सरकार पर साधा निशाना
इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा,'अब यह साफ हो गया है कि मुझे सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद पीडीएम की सरकार गिरफ्तार करना चाहती है। उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद में इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं, क्योंकि मैं कानून में विश्वास करता हूं। लेकिन बदमाशों के इस गिरोह की मंशा सभी के सामने आनी चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'लाहौर में जो भी हुआ उसके तहत मुझे जेल ले जाने की साजिश थी। ताकि मैं इलेक्शन में लीड न कर सकूं।'