इस्लामाबाद/मॉस्को : रूस ने कुछ दिन पहले अफगानिस्तान पर सुरक्षा वार्ता का आयोजन किया था। इसमें कई क्षेत्रीय देश शामिल हुए लेकिन पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया। उसका कहना है कि वह अन्य मंचों से अफगानिस्तान की शांति में अधिक योगदान दे सकता है। मॉस्को में बुधवार को हुई सुरक्षा सलाहकार स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत, चीन, ईरान, ताजिकिस्तान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान को निमंत्रण दिया गया था। भारत की तरफ से इस बैठक में देश के सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ने हिस्सा लिया था।एक वीकली न्यूज कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने रूस की बैठक में पाकिस्तान के शामिल न होने के कारण बताए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उन मंचों से बेहतर योगदान दे सकता है जो अफगानिस्तान में शांति के लिए रचनात्मक ढंग से योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हम इन सभी में अपनी पूरी क्षमता से हिस्सा लेना जारी रखेंगे और अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता में योगदान देने के लिए अपने भागीदारों के साथ जुड़े रहेंगे।'