देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार PMV EaS-E की बुकिंग शुरू

Updated on 12-11-2022 10:35 PM

नई दिल्ली. किफायती इलेक्ट्रिक कार का इंतज़ार करने वालों के लिए ये एक सुनहरा मौका है. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में बहुत जल्द ही एक नए प्लेयर की एंट्री हो रही है. मुंबई बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक (PMV Electric) आगामी 16 नवंबर को घरेलू बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर माइक्रो EaS-E को पेश करने जा रही है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस छोटी कार की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 2,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.

कंपनी के फाउंडर कल्पित पटेल का दावा है कि, कार का प्रोटोटाइप रेडी है और इसे आगामी 16 नवंबर को पेश किया जाएगा. पीएमवी इलेक्ट्रिक द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कार को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए कंपनी अगले साल के मध्य तक पेश करेगी. चार दरवाजों और दो सीट वाली इस कार को डेली कम्यूट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसे तीन अलग-अलग वेरिएंट और पेंट स्कीम के साथ पेश किया जाएगा, जिसके बारे में इसके लॉन्च के समय जानकारी साझा की जाएगी.

पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (PMV Electric) का दावा है कि, इस कार में कई एडवांस फीचर्स और तकनीक को शामिल किया गया है, इसमें इजी ड्राइविंग मोड्स के साथ ही क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार में दो लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है, जिसमें एक व्यक्ति आगे की तरफ और दूसरा व्यक्ति पीछे की तरफ बैठेगा.

कैसी होगी इलेक्ट्रिक कार

PMV EaS-E में कंपनी ने 10 Kwh की क्षमता का लिथियम फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि तकरीबन 20hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है. इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है और ये कार सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी. हालांकि ड्राइविंग रेंज कार के अलग-अलग वेरिएंट्स के अनुसार भिन्न हो सकता है.

इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को स्मार्ट लुक और डिज़ाइन दिया गया है, डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ इसके फ्रंट में चौड़े ग्रिल दिए गए हैं, जो कि एलईडी लाइट से लैस है. स्कवायर कट् अलॉय व्हील इस कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर लुक प्रदान करते हैं. रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग, रिमोट पार्किंग असिस्ट, OTA अपडेट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और रिमोट के जरिए कार के एयर कंडिशन (AC), हॉर्न, विंडो और लाइट्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं.

क्या होगी कीमत

हालांकि लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन कंपनी ने एक अनुमानित कीमत के तौर पर बताया है कि, इसे 4 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये के बीच में पेश किया जा सकता है. यदि इस कार को 4 लाख रुपये में लॉन्च किया जाता है तो ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन होगी. हालांकि इसमें केवल दो लोग ही एक साथ सफर कर सकते हैं. इस कार से जुड़ी अन्य जानकारियां आगामी 16 नवंबर को सामने आएंगी.


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
नई दिल्ली: इस साल नवंबर में लोगों के क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में 16% से ज्यादा की गिरावट आई है। अब ये खर्च महज 1.70 लाख करोड़ रुपये रह…
 26 December 2024
नई दिल्लीः दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसका असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली 18 ट्रेनें देरी से…
 26 December 2024
नई दिल्ली: बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है और उससे करीब 5 हफ्ते पहले सरकार ने नए रेवेन्यू सेक्रेटरी की नियुक्ति की है। अरुणीश चावला को यह जिम्मेदारी दी…
 26 December 2024
नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को कजाखस्तान में हादसे का शिकार हुआ। इसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए। यह विमान अजरबैजान…
 24 December 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
 24 December 2024
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
 24 December 2024
नई दिल्ली: GDP के % के रूप में भारत में बचत की दर यानी सेविंग्स रेट 30.2% है, जो ग्लोबल ऐवरेज 28.2% से अधिक है। बचत के मामले में भारत दुनिया…
 24 December 2024
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
 24 December 2024
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
Advt.