समिति के मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा ने बताया कि समिति ने रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल नागपुर को पत्र लिख मांग की है कि 7 वर्षों से बंद पड़ी नैरोगेज मार्ग जो ब्राडगेज में परिवर्तित हो चुका है उसे आरंभ किया जाए। विगत 7 वर्षों से नागरिकों को आवागमन के लिए महंगे साधन का उपयोग करना पड़ रहा है। मांग की गई कि नैरोगेज के संपूर्ण मार्ग को ब्राडगेज में परिवर्तित कर सीआरएस भी हो चुका है जहां सीआरएस ने ट्रेनों के संचालन हेतु अनुमति दे दी है परंतु आज तक रेल विभाग ने यात्री गाडिय़ों का संचालन आरंभ नहीं किया है।
सिवनी रेल विकास समिति ने मांग की है कि इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य के पूर्ण होने तक यात्री गाडिय़ों का संचालन लोको डीजल इंजन से आरंभ कर दिया जाए वहीं वर्तमान में छिंदवाड़ा से इंदौर के मध्य संचालित पेंचवेली व छिंदवाड़ा से सरायरोहिल्ला दिल्ली तक चल रही पातालकोट एक्सप्रेस का संचालन सिवनी मुख्यालय से आरंभ किया जाए।
डीआरएम को लिखे गए पत्र में मांग की गई है कि पूर्व में नैरोगेज मार्ग में नागपुर से जबलपुर के मध्य अनेक यात्री ट्रेनों का संचालन किया जाता था अब ब्राडगेज के माध्यम से भी यात्री गाडिय़ों का पुन: परिचालन आरंभ हो ताकि आम नागरिकों को कम किराया देकर आवागमन की सुगम व्यवस्था उपलब्ध हो सके।