गुरुग्राम में इंटरनेशनल ड्रग LSD बरामद:रूस-अमेरिका जैसे देशों में इसका इस्तेमाल

Updated on 21-02-2025 12:03 PM

गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय ड्रग LSD (लिसर्जिक एसिड डाइएथाइलैमाइड) का मामला सामने आया है। एंटी नारकोटिक्स सेल ने कोलकाता निवासी शाहबाज नामक युवक को गिरफ्तार किया है। वह दिल्ली के साकेत में पीजी में रहता है और टोर ब्राउजर (डार्क ब्राउजर) का इस्तेमाल कर क्रिप्टोकरेंसी के जरिए विदेश से ऑनलाइन ऑर्डर कर ड्रग गुरुग्राम लाया था।

सुशांत लोक थाने में शाहबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उससे उसके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम दिल्ली और गुरुग्राम में उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है ताकि वह डिवाइस बरामद हो सके जिससे उसने ऑनलाइन ड्रग ऑर्डर की थी।

बच्चों के टैटू में छिपा था खतरनाक ड्रग

राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने शाहबाज से बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले छोटे-छोटे टैटू बरामद किए। इस तरह के टैटू बच्चों की टॉफी और अन्य खाने-पीने की चीजों में पाए जाते हैं, जिन्हें बच्चे अपने शरीर पर चिपकाकर खेलते हैं।

जब इन टैटू का वजन किया गया तो इनका वजन 27 ग्राम पाया गया। भारत में इस ड्रग की बिक्री कीमत 30 से 40 हजार रुपये है। जब आरोपी से इस ड्रग के लाइसेंस या परमिट के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसने इसे विदेश से मंगवाया था, जिसे गुरुग्राम में पार्टी कर रहे युवाओं तक पहुंचाना था।

क्या है LSD ड्रग?

एंटी नारकोटिक्स सेल से जुड़े पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एलएसडी (लिसर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड) ड्रग का इस्तेमाल हाई प्रोफाइल लोग करते हैं। यह एक मतिभ्रम पैदा करने वाला ड्रग है और इसका कोई रंग, कोई खुशबू और कोई स्वाद नहीं होता। इसे लेने के 15 से 20 मिनट के अंदर ही नशा शुरू हो जाता है और लंबे समय तक बना रहता है। यह नशा दिमाग की सोचने की क्षमता को भी कम कर देता है, जिससे नशे के दौरान व्यक्ति खुद पर नियंत्रण खो देता है। असमंजस की स्थिति में व्यक्ति खुद को या दूसरों को नुकसान पहुंचा सकता है।

रेव पार्टियों से कनेक्शन

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस नशे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों में होता है। नशा करने वाले लोग इस कागज को अपनी जुबान पर रखते हैं। खासकर युवाओं में इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है। गुरुग्राम में होने वाली रेव पार्टियों में भी इस नशे के इस्तेमाल के इनपुट पुलिस को मिले हैं।

टोर ब्राउजर से सर्च, क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट और ऑनलाइन डिलीवरी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शाहबाज ने टोर ब्राउजर का इस्तेमाल करके बायोनेस नाम के पोर्टल से इसे ऑर्डर किया था। यहां क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट किया जाता है और डिलीवरी ऑनलाइन की जाती है। यह दिखने में स्टांप टिकट जैसा है। आम लोग इसे आसानी से पहचान नहीं पाते। ड्रग स्कैनर भी इसका पता नहीं लगा पाते, इसलिए इसे पकड़ना काफी मुश्किल है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में किशोरियों के साथ सरेआम छेड़खानी की दो घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। बीच सड़क छेड़खानी करने से…
 12 May 2025
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बंदरा गांव के नूनफर टोला में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने देसी और…
 12 May 2025
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आतंकी हमले की अफवाह फैलाई गई। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में दावा किया गया कि आतंकी शहर में घुस गए हैं। ताबड़तोड़ गोलियां…
 12 May 2025
उज्जैन: 2028 में लगने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोठी पैलेस स्थित प्रशासनिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सिंहस्थ के कार्यों की…
 12 May 2025
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटने का एक वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।…
 12 May 2025
कर्नाटक पुलिस ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुब्बन्ना अय्यप्पन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच शुरू कर दी है। वह शनिवार को श्रीरंगपटना के निकट कावेरी नदी…
 12 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों के जनाजे में वहां की सेना के सीनियर अफसर और नेता भी शामिल हुए थे। रविवार को भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में…
 12 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग…
 11 May 2025
भविष्य में भारत पर होने वाला हर आतंकी हमला एक्ट ऑफ वॉर युद्ध का कारण या युद्ध की शुरुआत माना जाएगा। सरकार के टॉप सोर्स के हवाले से न्यूज एजेंसी…
Advt.