नयी दिल्ली: अमेरिकी शेयर बाजार नैसडेक में लिस्टेड Yatra Online Inc' को तो जानते ही ही होंगे। इस कंपनी की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी (Indian subsidiary) यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड (Yatra Online Ltd) शीघ्र ही आईपीओ (Initial Public Offer) लाने जा रही है। कंपनी को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी मिल गई है।750 करोड़ रुपये के नए शेयरयात्रा ऑनलाइन लिमिटेड की पितृ कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक Yatra Online Inc's Yatra Online Ltd ने यह जानकारी दी हैं। कंपनी के मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, इस निर्गम के तहत कंपनी के 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 93,28,358 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी की जाएगी। बीते मार्च में जमा कराए थे दस्तावेज
नैसडेक में सूचीबद्ध यात्रा ऑनलाइन इंक ने एक बयान में कहा कि यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड को मार्च में जमा कराए आईपीओ दस्तावेजों के संबंध में 17 नवंबर को बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिली। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण और कारोबार वृद्धि के लिए करेगी।