चेक करें आईपीओ डिटेल
यह IPO पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) होगा। इसमें प्रमोटर्स, निवेशक और
अन्य शेयरधारक 25,546,186 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे। Sula Vineyards
रेड, व्हाइट और स्पार्कलिंग शराब की बिक्री करती है। यह 13 ब्रांड के तहत
56 प्रकार की शराब का उत्पादन करती है।
बीते साल Sula Vineyards ने बताया था कि कंपनी की विनिर्माण
क्षमता 14.5 मिलियन लीटर थी। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का लाभ कई गुना
बढ़कर 52.14 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह महज 3.01
करोड़ रुपये था। इस दौरान राजस्व में 8.60% की वृद्धि हुई और यह 453.92
करोड़ रुपये रहा।