जियो ने इस शहर में भी शुरू की अपनी 5G सर्विस, मिल रही 1 GBPS तक की इंटरनेट स्पीड
Updated on
24-11-2022 04:38 PM
नई दिल्ली : रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सेवाएं (Reliance Jio True 5G) अब पुणे (Pune) के लोगों को भी मिलेगी। जियो ने बुधवार को पुणे में 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा की शुरुआत की है। जियो ने शहर में जियो ट्रू 5जी की बीटा सर्विस शुरु कर दी है। इसके तहत शहर के अधिकांश हिस्सों में स्टैंडअलोन ट्रू 5जी नेटवर्क उपलब्ध करवाया गया है। इससे जियो के ग्राहक अच्छी कवरेज और अत्याधुनिक जियो 5जी नेटवर्क का आनंद उठा सकेंगे।12 शहरों में शुरू हो चुका है ट्रू 5जीजियो के प्रवक्ता ने बताया, 'जियो ट्रू 5जी की सेवाएं 12 शहरों में शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में ग्राहकों ने जियो वेलकम ऑफर में पंजीकरण करवाया है। ग्राहकों के अनुभव और फीडबैक से 5जी नेटवर्क को तैयार करने में सहयोग मिल रहा है।' इससे पहले रिलायंस जियो ने बेंगलुरु और हैदारबाद में जियो ट्रू 5जी लॉन्च किया था। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा में भी जियो ट्रू 5जी सेवाएं दी जा रही हैं।