जियो (Jio) ने डेटा यूजर्स के
लिए नया प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए है, जो
इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ने इस प्लान का नाम 'फुटबॉल
वर्ल्ड कप डेटा पैक' दिया है। इस प्लान की कीमत 222 रुपए है।
इस प्लान में मिलेगा 50GB डेटा
जियो
का 222 रुपए वाला यह प्रीपडे प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
प्लान में यूजर को 50GB का डेटा मिलेगा। 50GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड
घटकर 64 Kbps हो जाएगी। इस प्लान को बेसिक प्लान के साथ ही इस्तेमाल किया
जा सकता है।
ये प्लान कितना फायदेमंद
अगर
आप एक्स्ट्रा 1GB डेटा खरीदते हैं तो कंपनी इसके लिए 15 रुपए चार्ज करती
है। जबकि 2GB के लिए आपको 25 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन इस प्लान में
डेटा काफी कम कीमत में मिल रहा है। डेटा की कीमत देखी जाए तो प्लान में
1GB डेटा की कीमत 4.4 रुपए है।
जियो के अन्य डेटा वाउचर
- 241 रुपए वाला प्लान: यह 30 दिन की वैधता वाला जियो का डेटा वाउचर है, जिसमें 40GB डेटा मिलता है।
- 181 रुपए वाला प्लान: इस प्लान में यूजर्स को कुल 30GB डेटा और 30 दिन की वैधता मिलेगी।
- 121 रुपए वाला प्लान: इसमें 12GB डेटा मिलता है। इस डेटा की वैधता आपके मौजूदा प्लान की तरह होगी।
- 61 रुपए वाला प्लान: इसमें 6GB डेटा मिलता है। इस डेटा की वैधता आपके मौजूदा प्लान की तरह होगी।
जियो के सस्ते प्लान, 200 रुपए से भी कम में महीनेभर चलेगा मोबाइलजियो
अपने मोबाइल यूजर्स को कई ऐसे प्लान ऑफर करता है जिसमें 200 रुपए महीने से
भी कम में आपका मोबाइल महीनेभर चलेगा। इतना ही नहीं इन प्लान्स में आपको
अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS के साथ ही कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। हम
आपको ऐसे ही 3 प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।
जियो vs एयरटेल vs VI: 2,999 रुपए के प्लान में पूरे साल चलेगा मोबाइल
वोडाफोन
आईडिया (VI) ने सालभर की वैलिडिटी वाला नया प्लान लॉन्च किया है। नए
अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान की कीमत 2,999 रुपए है। इसमें अनलिमिटेड एसटीडी और
लोकल कलिंग के साथ यूजर को एक साल के लिए 865GB इंटरनेट डेटा दिया जाएगा।
आपको बता दें कि जियो और एयरटेल भी 2,999 रुपए कीमत वाले प्लान ऑफर करते
हैं, आज हम आपको तीनों कंपनियों के 2,999 रुपए वाले प्लान्स के बारे में
बता रहे हैं।