मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने BJP को जय सियाराम कहने की नसीहत दी थी। आगर-मालवा में राहुल ने कहा था- "BJP सिर्फ श्रीराम कहती है। उनकी पार्टी में कोई महिला विंग भी नहीं है।" राहुल के इस बयान पर कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने तंज कसते हुए कहा है कि राहुल को RSS की पूरी जानकारी ही नहीं है।
बोम्मई बोले- वे RSS को पूरी तरह जानते ही नहीं हैं। उसमें एक वुमन विंग है, जिसका नाम दुर्गा वाहिनी है। हम किसी भी प्रोग्राम की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ करते हैं।
अब पढ़िए राहुल ने क्या कहा था
आगर
में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था- पंडित जी ने मुझसे कहा
कि आप अपनी स्पीच में पूछिए कि भाजपा के लोग जय श्रीराम करते हैं, लेकिन जय
सियाराम और हे राम क्यों नहीं करते। RSS और भाजपा के लोग भगवान राम की
भावना से जिंदगी नहीं जीते हैं। मैं RSS के लोगों से कहना चाहता हूं कि जय
श्रीराम, जय सियाराम और हे राम का प्रयोग कीजिए। सीता जी का अपमान मत
कीजिए।
BJP के कई नेताओं ने किया था पलटवार