छत्तीसगढ़ में पारा 40° के पार, UP में ओले गिरे:जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी

Updated on 15-03-2025 01:12 PM

होली के बाद अब देशभर में गर्मी बढ़ने लगी है। छत्तीसगढ़ में मार्च के दूसरे हफ्ते में ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हीट वेव जैसे हालात हैं।

मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश में तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में लू भी चलने संभावना है।

उत्तर प्रदेश के 31 शहरों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार को बिजनौर, मुजफ्फरनगर में बारिश और ओले गिरे। मथुरा, नोएडा, गाजियाबाद में बारिश हुई है।

हाथरस में तेज हवा के साथ बारिश की वजह से दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से 7 लोग घायल हो गए। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा।

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बारामूला में बर्फबारी और कुलगाम, श्रीनगर में बारिश हुई। किश्तवाड़, गुरेज, रामबन में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

मौसम विभाग ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में बारिश और तूफान की आशंका जताई गई है।

18 मार्च तक 8-9 राज्यों में तेज बारिश की आशंका

  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व बिहार में अगले एक हफ्ते के दौरान तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका है। दक्षिण में तेलंगाना में 13 से 18 मार्च के बीच भी ऐसी स्थिति बनी रहेगी।
  • छत्तीसगढ़ मध्य भारत में में 3 दिन तापमान 2 डिग्री बढ़ सकता है। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं।
  • अगले एक हफ्ते के दौरान कम से कम दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से गुजरेंगे। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। 14 से 16 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश व राजस्थान के कई इलाकों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार हैं।
  • गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिमी राजस्थान सहित समूचे पश्चिमी भारत में भी अगले 4-5 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है जबकि, छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कम से कम 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है और उसके बाद तापमान स्थिर रहेगा।
  • बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा समेत पूर्वी भारत में दिन के तापमान कम से कम 5 डिग्री तक बढ़ोत्तरी की संभावना है। बिहार व झारखंड में 16 मार्च को कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 March 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को शाह असम के जोरहाट जिले के डेरगांव में पुनर्निर्मित पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन…
 15 March 2025
पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल यानी एसएसओसी मोहाली की टीम ने पाकिस्तान में बैठे आईएसआई आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का नेटवर्क तोड़ दिया है। यह जानकारी पंजाब पुलिस के…
 15 March 2025
मुंगेर में शुक्रवार को ASI संतोष कुमार की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शराब पीकर हंगामे की सूचना पर वे अपनी टीम के साथ ITC नंदलालपुर…
 15 March 2025
अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में धमाका हुआ है। हमलावर मोटरसाइकिल सवार दो युवक थे, जिन्होंने मंदिर पर बम जैसी कोई वस्तु फेंककर हमला किया। हमला सीसीटीवी…
 15 March 2025
तेलंगाना के SLBC टनल हादसे में फंसे सात मजदूरों की तलाश के लिए ऑटोमैटिक हाइड्रोलिक-एबल रोबोट को तैनात किया गया है। यह रोबोट एक विशेष तकनीकी से लैस है, जो…
 15 March 2025
होली के बाद अब देशभर में गर्मी बढ़ने लगी है। छत्तीसगढ़ में मार्च के दूसरे हफ्ते में ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। राजधानी रायपुर समेत कई…
 15 March 2025
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर में 4 प्रतिशत आरक्षण देगी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग में कर्नाटक ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोक्योर्मेंट…
 13 March 2025
हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की आलोचना करने वाले दो महिला यूट्यूबर्स को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के स्टेट सेक्रेटरी की शिकायत पर…
 13 March 2025
पहले हरियाणा और फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली असफलता के बाद पंजाब कांग्रेस ने दो साल बाद यानी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू…
Advt.