नई दिल्ली
इन दिनों देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली
से लेकर यूपी और उत्तराखंड तक लगातार बारिश का सितम जारी है. यूपी के कई
जिलों में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं, उत्तराखंड में भी बारिश
परेशानी बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी और उत्तराखंड के कुछ इलाकों
के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में जारी बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की है. गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और बाराबंकी यूपी के कुछ इलाके हैं, जहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.