पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ
ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में 34 रनों की पारी खेल भारतीय बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव ने नंबर 1 का ताज छीन लिया है। मोहम्मद रिजवान अब टी20
क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस
मुकाबले से पहले साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की
सूची में सूर्यकुमार यादव पहले पायदान पर थे। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार
यादव के बल्ले से इस साल 40.05 की औसत से 801 रन निकले हैं, वहीं मोहम्मद
रिजवान इस पारी के दम पर सूर्यकुमार यादव को पछाने में कामयाब रहे हैं।
मोहम्मद रिजवान ने साल 2022 में अभी तक खेले 18 मुकाबलों में 54.73 की
शानदार औसत के साथ 821 रन बनाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अभी तक
कोई भी खिलाड़ी 800 क्या 700 रन तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। इस सूची
में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 611 रनों के साथ 5वें पायदान पर हैं।
बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन
लौटे।
वहीं बात अन्य भारतीय बल्लेबाजों की करें तो रोहित शर्मा 540 रनों के
साथ 7वें और विराट कोहली 485 रनों के साथ 13वें पायदान पर हैं। टी20 वर्ल्ड
कप के दौरान मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव के बीच इस साल सबसे ज्यादा
रन बनाने की रेस के अलावा टी20 रैंकिंग में भी रोमांचक जंग देखने को
मिलेगी। बता दें, मोहम्मद रिजवान टी20 क्रिकेट में इस समय नंबर 1 बल्लेबाज
हैं, वहीं सूर्यकुमार दूसरे पायदान पर हैं।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान फाइनल मुकाबले की करें तो मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन (38 गेंदें 59 रन) के तूफानी अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 163 रन लगए हैं। खबर लिखे जाने तक लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 14 ओवर में 97 रन पर तीन विकेट गंवा चुका है। जीत के लिए बाबर आजम की टीम को 36 गेंदों पर 67 रनों की दरकार है।